Washing Tips: वेलवेट के कपड़े को धोते वक्त इन 6 बातों का रखें ध्यान

By Editorji News Desk
Published on | Jan 26, 2024

वेलवेट को धोने का तरीका

वेलवेट का कपड़ा सॉफ्ट होता है. क्लासी और रॉयल लुक पाने के लिए वेलवेट एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इस फैब्रिक को धोते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें.

गर्म पानी से न धोएं

वेलवेट के फैब्रिक को धोने के लिए गर्म पानी का यूज न करें. इसके बजाय, ठंडे पानी से सूट धोएं.

अन्य कपड़ों के साथ न करें वॉश

वेलवेट के सूट को कॉटन, वुलन और रेयॉन जैसे फैब्रिक से बने कपड़ों के साथ न धोएं.

ब्लीच को कहें नो

वेलवेट सूट को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल न करें. इसके कारण सूट का रंग फेड हो सकता है.

मशीन में न धोएं

मशीन के बजाय हाथों से वेलवेट सूट धोएं. मशीन में कपड़ा खराब हो सकता है.

धूप से रखें दूर

सूट को धोने के बाद इसे डायरेक्ट धूप में सुखाने के बजाय हल्की हवादार जगह पर रखें.

प्रेस न करें

वेलवेट के फैब्रिक को प्रेस न करें. फैब्रिक की सिलवटों को हटाने के लिए स्टीम करें.