वेलवेट का कपड़ा सॉफ्ट होता है. क्लासी और रॉयल लुक पाने के लिए वेलवेट एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इस फैब्रिक को धोते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें.
वेलवेट के फैब्रिक को धोने के लिए गर्म पानी का यूज न करें. इसके बजाय, ठंडे पानी से सूट धोएं.
वेलवेट के सूट को कॉटन, वुलन और रेयॉन जैसे फैब्रिक से बने कपड़ों के साथ न धोएं.
वेलवेट सूट को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल न करें. इसके कारण सूट का रंग फेड हो सकता है.
मशीन के बजाय हाथों से वेलवेट सूट धोएं. मशीन में कपड़ा खराब हो सकता है.
सूट को धोने के बाद इसे डायरेक्ट धूप में सुखाने के बजाय हल्की हवादार जगह पर रखें.
वेलवेट के फैब्रिक को प्रेस न करें. फैब्रिक की सिलवटों को हटाने के लिए स्टीम करें.