Semolina Bugs: सूजी पर कीड़े लगने से बचाने के 6 आसान टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Jan 23, 2024

सूजी की कीड़े

सूजी का इस्तेमाल इडली से लेकर हलवा बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसमें कीड़े लग जाते हैं. सूजी को कीड़ों से बचाने के लिए ये हैक्स ट्राई करें.

दालचीनी के टुकड़े

सूजी में दालचीनी के टुकड़े रखने से इसमें कीड़े नहीं लगते हैं. दालचीनी की खुशबू से कीड़े दूर रहेंगे.

नीम के पत्ते

नीम के पत्तों में कड़वापन होता है. सूजी से कीड़े दूर रखने के लिए नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें.

सूखी लाल मिर्च

सूखी लाल मिर्च की खुशबू तेज होती है. सूजी में सूखी लाल मिर्च रखने से इस पर कीड़े नहीं लगेंगे.

लौंग डालें

सूजी में कीड़े लगने से बचाने के लिए इसमें 10 -12 लौंग डालकर रखें.

लहसुन की कलियां

अगर आप चाहते हैं कि सूजी में कीड़े न लगे, तो इसमें लहसुन की 5-6 कलियां डालें.

तेज पत्ते

आप सूजी में तेज पत्ते डालकर इसे एक बंद डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं. ऐसा करने से सूजी से कीड़े दूर रहेंगे.