सूजी का इस्तेमाल इडली से लेकर हलवा बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसमें कीड़े लग जाते हैं. सूजी को कीड़ों से बचाने के लिए ये हैक्स ट्राई करें.
सूजी में दालचीनी के टुकड़े रखने से इसमें कीड़े नहीं लगते हैं. दालचीनी की खुशबू से कीड़े दूर रहेंगे.
नीम के पत्तों में कड़वापन होता है. सूजी से कीड़े दूर रखने के लिए नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें.
सूखी लाल मिर्च की खुशबू तेज होती है. सूजी में सूखी लाल मिर्च रखने से इस पर कीड़े नहीं लगेंगे.
सूजी में कीड़े लगने से बचाने के लिए इसमें 10 -12 लौंग डालकर रखें.
अगर आप चाहते हैं कि सूजी में कीड़े न लगे, तो इसमें लहसुन की 5-6 कलियां डालें.
आप सूजी में तेज पत्ते डालकर इसे एक बंद डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं. ऐसा करने से सूजी से कीड़े दूर रहेंगे.