Grey Hair: इन आदतों के कारण बाल कम उम्र में ही हो जाते हैं सफेद

By Editorji News Desk
Published on | Jan 21, 2024

सफेद बाल

कहा जाता है कि सफेद बाल बुढ़ापे की निशानी होते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सफेद बाल न हो, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

हेयर कलरिंग

हेयर कलरिंग के कारण भी बालों के रंग पर असर पड़ता है. इसलिए बालों को कलर नहीं करवाना चाहिए.

गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स

बालों में सही हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करने से बाल एक समय बाद सफेद होने लगते हैं.

हेयर ट्रीमटमेंट

स्मूदनिंग और रिबॉन्डिंग जैसे ट्रीटमेंट के कारण न बाल केवल टूटने लगते हैं बल्कि इनका रंग भी फेड होने लगता है.

हेयर केयर रूटीन फॉलो न करना

सही हेयर केयर रूटीन फॉलो न करने की वजह से भी बाल खराब हो जाते हैं और बालों का रंग भी काले से सफेद होने लगता है.

सही डाइट न लेना

शरीर में मेलानिन की कमी के कारण बालों का रंग प्रभावित होता है. इसलिए अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखें.

स्मोकिंग

स्मोकिंग भी सफेद बालों का एक कारण बन सकता है. इसलिए स्मोकिंग से दूर रहें.