कहा जाता है कि सफेद बाल बुढ़ापे की निशानी होते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सफेद बाल न हो, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
हेयर कलरिंग के कारण भी बालों के रंग पर असर पड़ता है. इसलिए बालों को कलर नहीं करवाना चाहिए.
बालों में सही हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करने से बाल एक समय बाद सफेद होने लगते हैं.
स्मूदनिंग और रिबॉन्डिंग जैसे ट्रीटमेंट के कारण न बाल केवल टूटने लगते हैं बल्कि इनका रंग भी फेड होने लगता है.
सही हेयर केयर रूटीन फॉलो न करने की वजह से भी बाल खराब हो जाते हैं और बालों का रंग भी काले से सफेद होने लगता है.
शरीर में मेलानिन की कमी के कारण बालों का रंग प्रभावित होता है. इसलिए अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखें.
स्मोकिंग भी सफेद बालों का एक कारण बन सकता है. इसलिए स्मोकिंग से दूर रहें.