ट्र्रांसपेरेंट फोन कवर आसानी से गंदे हो जाते हैं, लेकिन आपको नया कवर खरीदने की जरूरत नहीं है. आप इसे आसान हैक्स की मदद से साफ कर सकते हैं.
एक साफ मुलायम कपड़े पर थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल डालें और इस कपड़े से फोन कवर को अच्छे से रब कर लें.
फोन कवर साफ करने के लिए टूथब्रश पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाएं और पेस्ट को ट्रांसपेरेंट फोन कवर पर रगड़ लें.
गंदे ट्रांसपेरेंट कवर को नया जैसा बनाने के लिए इस पर बेकिंग सोडा छिड़कें और गीले ब्रश से इसे रगड़ना शुरू कर दें.
आप डिश सोप से भी कवर को साफ कर सकते हैं. गुनगुने पानी में थोड़ा-सा डिश सोप डालें. इस पानी में कवर को भीगने के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश से साफ कर लें.
सिरका भी क्लीनिंग के काम आता है. सिरका में बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट का इस्तेमाल फोन कवर को साफ करने के लिए करें.
1-2 चम्मच में नमक में नींबू का रस निचोड़ें. आप इस पेस्ट का इस्तेमाल फोन केस को साफ करने के लिए कर सकते हैं.