Keratin Spa: घर बैठे 6 स्टेप्स में करें केराटिन स्पा

By Editorji News Desk
Published on | Jan 05, 2024

केराटिन स्पा

स्पा बालों के लिए फायदेमंद होता है. पार्लर जाकर केराटिन स्पा करवाने के बजाय आप 6 स्टेप्स में घर पर ही यह ट्रीटमेंट कर सकते हैं.

स्टेप-1

हेयर स्पा के लिए सबसे पहले अपने बालों को केराटिन शैंपू से वॉश करें, ताकि बालों में जमी धूल-गंदगी हट जाए.

स्टेप-2

अब बालों में केराटिन क्रीम लगाकर कंघी करें और इस क्रीम को बालों में करीब 30 मिनट तक रहने दें.

स्टेप-3

अब दोबारा अपने बालों को वॉश करें, ताकि केराटिन क्रीम हट जाए.

स्टेप-4

हेयर वॉश करने के बाद अपने बालों को ब्लो ड्राई करें. बालों को अच्छे से सुखाएं.

स्टेप-5

करीब 48 घंटे बाद बालों में केराटिन बेस्ड शैंपू और कंडीशनर लगाएं.

स्टेप-6

लीजिए हो गया घर बैठे केराटिन. इस ट्रीटमेंट से बाल हेल्दी हो जाते हैं.