हेयर स्पा से बाल हेल्दी हो जाते हैं. इसलिए बालों के लिए हेयर स्पा जरूरी होता है. हेयर स्पा के लिए पार्लर जाने के बजाय घर पर ही यह ट्रीटमेंट करें.
सबसे पहले अपने बालों में तेल लगाएं. यानी हॉट ऑयल से बालों को मसाज करें.
अब अपने बालों को स्टीम करें. स्टीम बालों में मॉइश्चर को लॉक करता है, जिससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं.
बालों को स्टीम करने के बाद हेयर मास्क लगाएं. बालों की कंडीशन के अनुसार हेयर मास्क का इस्तेमाल करें.
हेयर मास्क को रिमूव करने के लिए बालों को शैंपू से वॉश करें और कंडीशनर का इस्तेमाल करना न भूलें.
अब अपने बालों को सुखाएं. इसके लिए आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हेयर सीरम का यूज करें. इससे आपके बाल हेल्दी हो जाएंगे. लीजिए हो गया हेयर स्पा.