Hair Spa At Home: घर बैठे इन 6 स्टेप्स में करें हेयर स्पा

By Editorji News Desk
Published on | Feb 06, 2024

हेयर स्पा

हेयर स्पा से बाल हेल्दी हो जाते हैं. इसलिए बालों के लिए हेयर स्पा जरूरी होता है. हेयर स्पा के लिए पार्लर जाने के बजाय घर पर ही यह ट्रीटमेंट करें.

हॉट ऑयल मसाज

सबसे पहले अपने बालों में तेल लगाएं. यानी हॉट ऑयल से बालों को मसाज करें.

स्टीम करें

अब अपने बालों को स्टीम करें. स्टीम बालों में मॉइश्चर को लॉक करता है, जिससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं.

हेयर मास्क लगाएं

बालों को स्टीम करने के बाद हेयर मास्क लगाएं. बालों की कंडीशन के अनुसार हेयर मास्क का इस्तेमाल करें.

शैंपू करें

हेयर मास्क को रिमूव करने के लिए बालों को शैंपू से वॉश करें और कंडीशनर का इस्तेमाल करना न भूलें.

ब्लो ड्राई करें

अब अपने बालों को सुखाएं. इसके लिए आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सीरम लगाएं

हेयर सीरम का यूज करें. इससे आपके बाल हेल्दी हो जाएंगे. लीजिए हो गया हेयर स्पा.