अगर आप जल्द ही दुल्हा बनने वाले हैं तो आपकी होने वाली पत्नी आपको जरूर स्किन केयर करने के लिए कहती होंगी.
चलिए आज हम आपको बेसिक स्किन केयर करना सिखा देते हैं. इन टिप्स को फॉलो करके आप भी साफ स्किन पा सकते हैं.
हर रोज सुबह और रात में माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करें. इससे स्किन पर जमी धूल और गंदगी निकल जाती है.
हफ्ते में दो से तीन बार स्क्रब का इस्तेमाल करें. इससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है.
रोजाना स्किन टाइप के हिसाब से मॉइस्चराइज़र यूज़ करें, खासकर नहाने के बाद और सोने से पहले. इससे त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और ड्राइनेस नहीं होती.
धूप में निकलने से पहले हमेशा SPF 30 या उससे ज्यादा की सनस्क्रीन लगाएं. यह त्वचा को हानिकारक UV रेज़ से बचाता है.
दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं. यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और स्किन को नैचुरल ग्लो देता है.
नियमित रूप से शेव करें और शेविंग के बाद आफ्टरशेव लोशन का इस्तेमाल जरूर करें.