Republic Day: 26 जनवरी पर इन हिस्टॉरिक जगहों को करें एक्सप्लोर

By Editorji News Desk
Published on | Jan 23, 2024

26 जनवरी पर कहां घूमें

हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन इंडिया गेट पर परेड निकलती है.

इंडिया गेट

26 जनवरी के दिन इंडिया गेट घूमने का प्लान बनाएं. यहां आपको चारों तरफ ग्रीनरी दिखाई देगी.

जलियांवाला बाग

पंजाब का जलियांवाला बाग घूमने के लिए एक हिस्टॉरिक जगह है. यह वह जगह है, जहां पर निहत्थे भारतीयों को गोली से मारा गया था.

लोंगेवाला बॉर्डर

26 जनवरी को आप लोंगेवाला बॉर्डर जा सकते हैं. यह बॉर्डर जैसलमेर में है.

जंतर मंतर

दिल्ली में 26 जनवरी को घूमने के लिए जंतर मंतर एक अच्छी जगह है. जंतर मंतर जाने के लिए आपको टिकट लेनी पड़ेगी.

साबरमती आश्रम

अगर आप 26 जनवरी के दिन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो साबरमती आश्रम जा सकते हैं. यह आश्रम अहमदाबाद में है.

अटारी-वाघा बॉर्डर

अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम होता है. इसलिए 26 जनवरी पर इस जगह को एक्सप्लोर करें.