अगर आप घर से बाहर होली खेलने का सोच रहे हैं, तो इन जगहों पर जा सकते हैं.
कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में बेहद धूमधाम से होली मनाई जाती है. मथुरा की होली दुनियाभर में मशहूर है.
अगर आपने आज तक वृंदावन की होली नहीं देखी, तो इस बार आपको यहां जाना चाहिए. वृंदावन की होली अपने आप में खास होती है.
बरसाना की होली का अपना ही एक अलग आनंद है. बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाती है. इसलिए इस बार होली खेलने बरसाना जाएं.
उदयपुर एक सुंदर शहर है. अगर आप घर से बाहर होली खेलने का प्लान बना रहे हैं, तो उदयपुर जा सकते हैं.
दिल वालों की दिल्ली में हर त्योहार बेहद जोरों-शोरों से मनाया जाता है. यहां की होली भी शानदार होती है.
मुंबई में भी होली में रौनक देखने को मिलती है. आप यहां की होली में शामिल हो सकते हैं.
दुनियाभर में पुष्कर की होली भी बेहद मशहूर है. इसलिए इस बार आपको यहां की होली जरूर खेलनी चाहिए.