Holi Places: इन जगहों पर मनाए होली का जश्न, मज़ा हो जाएगा दोगुना

By Editorji News Desk
Published on | Mar 20, 2024

कहां खेले होली?

अगर आप घर से बाहर होली खेलने का सोच रहे हैं, तो इन जगहों पर जा सकते हैं.

मथुरा

कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में बेहद धूमधाम से होली मनाई जाती है. मथुरा की होली दुनियाभर में मशहूर है.

वृंदावन

अगर आपने आज तक वृंदावन की होली नहीं देखी, तो इस बार आपको यहां जाना चाहिए. वृंदावन की होली अपने आप में खास होती है.

बरसाना

बरसाना की होली का अपना ही एक अलग आनंद है. बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाती है. इसलिए इस बार होली खेलने बरसाना जाएं.

उदयपुर

उदयपुर एक सुंदर शहर है. अगर आप घर से बाहर होली खेलने का प्लान बना रहे हैं, तो उदयपुर जा सकते हैं.

दिल्ली

दिल वालों की दिल्ली में हर त्योहार बेहद जोरों-शोरों से मनाया जाता है. यहां की होली भी शानदार होती है.

मुंबई

मुंबई में भी होली में रौनक देखने को मिलती है. आप यहां की होली में शामिल हो सकते हैं.

पुष्कर

दुनियाभर में पुष्कर की होली भी बेहद मशहूर है. इसलिए इस बार आपको यहां की होली जरूर खेलनी चाहिए.