Shiny Face: कोरियन जैसी ग्लासी स्किन के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

By Editorji News Desk
Published on | Jan 05, 2024

शाइनी फेस

अगर आपके चेहरे की चमक खो गई है, तो आप इन 6 घरेलू चीजों से अपनी स्किन को शाइनी बना सकते हैं.

कच्चा दूध और शहद

कच्चे दूध में शहद को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार हो सकती है.

ग्रीन टी आईस क्यूब्स

ग्रीन टी को पानी में उबालकर आइस ट्रे में डालकर क्यूब्स बना लें. इन क्यूब्स का इस्तेमाल चेहरे पर करें. ग्रीन टी क्यूब्स से स्किन शाइन करने लगेगी.

चावल का पानी

रातभर चावल को पानी में भिगोकर रखें. अब इस पानी को छलनी की मदद से छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. इस पानी का इस्तेमाल शाइनी फेस के लिए करें.

केला और पपीता

केले और पपीता के इस्तेमाल से स्किन शाइनी हो सकती है. आप चाहें, तो इन दोनों फलों को मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में विटामिन-सी पाया जाता है, जिससे स्किन ग्लो करती है. चमकदार त्वचा पाने के लिए चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

गुलाब जल और नींबू का रस

गुलाब जल और नींबू का रस शाइनी फेस के लिए एक अच्छा कॉम्बिनेशन है, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो चेहरे पर नींबू का रस ना लगाएं.