Cracked Heels: ये 6 नुस्खे आजमाएं, फटी एड़ियों को मुलायम बनाएं

By Editorji News Desk
Published on | Dec 21, 2023

फटी ए़ड़ियों के लिए उपाय

सर्दियों में ए़ड़ियां सबसे ज्यादा फटती हैं. क्रैक्‍ड हील्‍स की समस्या को कम करने के लिए आप ये 6 घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलोवेरा जेल लगाएं

फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. पैर पर रात भर एलोवेरा जेल लगाकर रखें.

ऑलिव ऑयल लगाएं

ऑलिव ऑयल से एड़ियों को मसाज करें. रात को सोने से पहले एड़ियों पर तेल लगाएं.

ग्लिसरीन

फटी एड़ियों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लिसरीन में गुलाब जल डालकर पैरों पर लगाएं.

शिया बटर

फटी ए़ड़ियों पर शिया बटर लगाएं. शिया बटर स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है.

फुट मास्क लगाएं

एवोकाडो और केला को मैश करके इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं. यह फुट मास्क पैरों को मुलायम के साथ-साथ चमकदार बनाता है.

मलाई

मलाई ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करती है. आप फटी एड़ियों पर मलाई लगा सकते हैं.