Hair Care Tips: इन टिप्स को फॉलो कर पाएं हेल्दी बाल

By Editorji News Desk
Published on | Mar 09, 2024

हेयर केयर टिप्स

बालों को झड़ने, डैंड्रफ और ब्रेकेज से बचाने के लिए सही हेयर केयर करना जरूरी है. हेल्दी बालों के लिए ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

हेयर ट्रिमिंग

दो मुंहे बालों के कारण हेयर ग्रोथ रूक जाती है. इसलिए हर 8-10 हफ्तों में बालों को ट्रिम करवाएं.

बैलेंस डाइट लें

खानपान का असर बालों पर भी पड़ता है. इसलिए अपनी डाइट का ध्यान रखें और न्यूट्रियंट्स से भरपूर चीजें खाएं.

हीट टूल्स

बालों में हीट टूल्स का इस्तेमाल कम करें. इसके कारण बाल जल्दी टूटने लगते हैं.

हेयर ऑयलिंग है जरूरी

हेल्दी और लंबे बालों के लिए हेयर ऑयलिंग जरूरी है. तेल से बालों को अच्छे से मसाज करें.

हेयर केयर रूटीन फॉलो करें

सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करें. बालों को 2-3 दिन के भीतर धोएं, ताकि धूल-गंदगी हट जाए.

सन डैमेज से बचाएं

अपने बालों को सन डैमेज से बचाएं. इसके लिए हैट और स्कार्फ से बालों को कवर करें. इसके अलावा, यूवी प्रोटेक्शन वाले प्रोडक्ट्स का यूज करें.