Toilet Problem: टॉयलेट ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा पाने के 6 हैक्स

By Editorji News Desk
Published on | Jan 01, 2024

टॉयलेट ओवरफ्लो की समस्या

टॉयलेट ओवरफ्लो की समस्या होने पर किसी प्रोफेशनल प्लंबर की मदद लेने के बजाय आप इन 6 आसान हैक से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.

लिक्विड डिश सोप

टॉयलेट टैंक में लिक्विड डिश सोप के साथ गर्म पानी डालें. ये दोनों चीजें टॉयलेट में फंसी गंदगी को हटाने में मदद करेंगे.

बेकिंग सोडा

टॉयलेट में बेकिंग सोडा और विनेगर डालें. इससे केमिकल रिएक्शन होता है और करीब आधे घंटे बाद टॉयलेट में गर्म पानी डालने से फायदा होगा.

होममेड क्लीनर

एक बोतल में 2 कप बेकिंग सोडा, 1/4 एप्सम सॉल्ट और 8-10 चम्मच डिश डिटर्जेंट डालें. अब इस क्लीनर का इस्तेमाल टॉयलेट को अनक्लॉग करने के लिए कर करें.

प्लंजर

प्लंजर की मदद से भी आप टॉयलेट ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

ड्रेन स्नेक

ड्रेन स्नेक का इस्तेमाल टॉयलेट को अनक्लॉग करने के लिए किया जाता है.

गर्म पानी

टॉयलेट ओवरफ्लो होने पर इसमें उबलता हुआ गर्म पानी डालें और कुछ देर के लिए छोड़ देंं. गर्म पानी किसी भी गंदगी को तोड़ने में मदद करता है.