Weigh Gain: ये 6 फूड सर्दी में बढ़ा सकते हैं वजन

By Editorji News Desk
Published on | Dec 31, 2023

वेट गेन फूड्स

सर्दियों में अच्छे से खाना खाया जाता है, लेकिन अगर आप इन 6 चीजों का सेवन करेंगे, तो इसके कारण आपका वजन बढ़ सकता है.

मिठाई

गुड़ हो या काजू की मिठाई, सर्दी में इनका सेवन कम मात्रा में करें. मिठाई खाने से वजन बढ़ सकता है.

परांठा

सर्दियों में परांठा खाने का अलग आनंद है, लेकिन मक्खन से भरपूर परांठा खाने से वजन बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है.

नट्स न खाएं

नट्स न्यूट्रिशन से भरपूर होते हैं, लेकिन इनमें कैलोरी की भी मात्रा पाई जाती है. इसलिए ज्यादा मात्रा में इनका सेवन करने से वजन बढ़ सकता है.

चीज़ी फूड्स

विंटर सीजन में पास्ता, हैवी क्रीम और चीज़ी खाना कंफर्ट फूड हो सकता है, लेकिन यह शरीर के लिए हानिकारक है.

डिहाइड्रेशन

सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से वजन बढ़ सकता है. इसलिए बॉडी को हाइड्रेट जरूर रखें.

क्रीमी सूप

सर्दी में सूप पीया जाता है, लेकिन आपको क्रीमी सूप नहीं पीना चाहिए. इससे वजन बढ़ सकता है.