इंदौरी पोहा इंदौर का एक बेहद पॉपुलर ब्रेकफास्ट ऑप्शन है. ये अपने अनूठे स्वाद और जीरावन मसाला के लिए खास तौर से जाना जाता है
मोरादाबादी दाल, मोरादाबाद से ओरिजिनेट एक बेहद ही स्वादिष्ट दाल की डिश है जो टेस्टी तो है ही, साथ ही अपने लोकल टेस्ट के लिए बेहद मशहूर है
ये हैदराबाद की एक टेस्टी और सुगंधित चावल की डिश है, जिसमें मसालों का रिच ब्लेंड चखने को मिलता है. एक बार खाने के बाद इसे बार-बार खाने का दिल करता है.
आगरा पेठा आगरा की एक पॉपुलर मिठाई है, लौकी के टुकड़ों को चीनी की चाशनी मिलाकर तैयार की गई ये मिठाई देखने और खाने में बेहद रसीली लगती है.
ये साउथ इंडिया की खास डिश है जो मैसूर में ओरिजिनेट हुई है. क्रिस्पी डोसे को मसालेदार चटनी के साथ तैयार किया जाता है, जो खाने में बेहद टेस्टी लगता है
मालाबार पराठा, एक लेयर्ड साउथ इंडियन पराठा है जिसे मालाबार क्षेत्र में अधिक बनाया जाता है. अलग अलग तरह की ग्रेवी के साथ इसका स्वाद बेहद उम्दा होता है