ठंडा टेम्परेचर ब्ल्ड वेसेल्स को कॉन्संट्रेट करने में मदद कर सकता है. खासकर आंखों के आसपास के पफीनेस को कम करने में मदद कर सकता है.
चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है. बेहतर सर्कुलेशन कोशिकाओं तक पोषक तत्व पहुंचाने में मदद करता है और एक फ्रेशनेस देता है.
बर्फ का पानी इरिटेटेड या सूजन वाली स्किन को शांत करने में मदद कर सकता है.
बर्फीले पानी का ठंडापन आपको ताज़गी का तुरंत एहसास दे सकता है. जिससे आपको फ्रेशनेस जैसी फीलिंग आती है.
स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लगाने से पहले चेहरे पर आइस लगाने से मेकअप प्रोडक्ट्स सही तरीके से अवशोषित करने में मदद मिलती है.
बर्फ इरिटेटेड स्किन को आराम देने का काम करता है. आइब्रोज़ बनवाने या फिर वैक्सिंग करवाने के बाद आइस लगाने से आराम मिलता है.