Benefits of using ice on face: चेहरे पर बर्फ लगाने के ये शानदार फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Feb 24, 2024

पफीनेस कम करता है

ठंडा टेम्परेचर ब्ल्ड वेसेल्स को कॉन्संट्रेट करने में मदद कर सकता है. खासकर आंखों के आसपास के पफीनेस को कम करने में मदद कर सकता है.

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार

चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है. बेहतर सर्कुलेशन कोशिकाओं तक पोषक तत्व पहुंचाने में मदद करता है और एक फ्रेशनेस देता है.

सूजन को कम करता है

बर्फ का पानी इरिटेटेड या सूजन वाली स्किन को शांत करने में मदद कर सकता है.

स्किन को फ्रेशनेस देता है

बर्फीले पानी का ठंडापन आपको ताज़गी का तुरंत एहसास दे सकता है. जिससे आपको फ्रेशनेस जैसी फीलिंग आती है.

मेकअप को अब्जॉर्ब करने में मदद

स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लगाने से पहले चेहरे पर आइस लगाने से मेकअप प्रोडक्ट्स सही तरीके से अवशोषित करने में मदद मिलती है.

जली हुई त्वचा को आराम

बर्फ इरिटेटेड स्किन को आराम देने का काम करता है. आइब्रोज़ बनवाने या फिर वैक्सिंग करवाने के बाद आइस लगाने से आराम मिलता है.