वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो ये गिफ्टिंग आइडियाज आपके काम आ सकते हैं.
अगर आपका पार्टनर बुक्स पढ़ना पसंद करता है, तो आप उन्हें उनकी पसंद के राइटर की बुक दे सकते हैं.
हाथों से लिखा हुआ लेटर से प्यारा शायद ही कोई दूसरा गिफ्ट हो सकता है. लेटर में अपने मन की बात कहें.
अगर आपका पार्टनर टेक गैजेट्स पसंद करता है, तो उसे वायरलेस इयरबड और फोन जैसी चीजें गिफ्ट में दे सकते हैं.
अपनी यादों को कैद करके आप कस्टमाइज ज्वैलरी बनवा सकते हैं, जैसे रिंग पर शादी के डेट.
वैलेंटाइन के खास मौके पर आप अपने पार्टनर को स्पा किट गिफ्ट कर सकते हैं, ताकि वह अपने आप को अच्छे से पैंपर कर सके.
आप अपनी फोटोज की एक पर्सनलाइज फोटो बुक बनाकर अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर दे सकते हैं.