चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए मार्केट में वैसे तो कई तरह की सर्विस मिलती हैं जैसे वैक्सिंग और थ्रेडिंग.
लेकिन आप चेहरे के अनचाहे बालों को नैचुरल तरीके से हटाने के लिए घर पर पेस्ट बना सकते हैं. देखते हैं कैसे...
बेसन और हल्दी के मिक्स्चर से बने पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर धीरे-धीरे रगड़कर हटाएं.
अंडे का सफेद हिस्सा, चीनी और कॉर्नफ्लोर को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर धीरे-धीरे खींचकर उतारें.
कच्चे पपीते का पेस्ट बनाकर उसमें हल्दी मिलाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें.
चने का आटा और दूध का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. फिर इसे हल्के हाथों से रगड़कर हटाएं.
नींबू और शहद के मिश्रण से बना पेस्ट चेहरे पर लगाएं. इसे 20 मिनट तक रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
चेहरे पर पहली बार किसी भी चीज़ को लगा रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें.