Weight Loss: तेजी से चर्बी घटाने के लिए ट्राई करें 5 सलाद

By Editorji News Desk
Published on | Feb 20, 2024

वेट लॉस सलाद

अगर आपका वजन बढ़ रहा है और आप वेट लॉस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप कुछ सलाद के ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं.

हरी सब्ज़ियां सलाद

इसमें हरी सब्ज़ियां जैसे लेटेस, पालक, केल, ब्रोकोली और जुकीनी शामिल कर सकते हैं. इनमें फाइबर विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो वजन कम कर सकते हैं.

फ्रूट सलाद

फ्रूट सलाद भी वजन कम करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसमें तरह-तरह के फल जैसे सेब, केला अनार और संतरे शामिल किये जाते हैं.

मूंग दाल सलाद

मूंग दाल सलाद में मूंग दाल को उबाल कर टमाटर, खीरा, प्याज, हरी मिर्च और धनिया के साथ खा सकते है. मूंग दाल प्रोटीन से भरी होती है और वजन कम करती है.

क्विनोआ सलाद

क्विनोआ एक हेल्दी ग्रेन है जो वजन कम करने में मदद करता है. इसमें प्रोटीन और फाइबर होता है. इसे हरी सब्ज़ियों के साथ मिक्स करके सलाद बनाया जा सकता है.

स्प्राउट्स सलाद

इसमें मूंग चना और मटर के स्प्राउट्स को मिक्स किया जाता है और टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाया जाता है. इन सभी में कम कैलोरी होती है.

टेस्ट बढ़ाएं

इनके टेस्ट को बढ़ाने के लिए ओलिव ऑयल और नींबू का रस इस्तेमाल किया जा सकता है जो हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते हैं.