फ्रिज से सभी चीजें हटा दें और एक्सपायर्ड चीजें या फिर खराब हुआ खाना बाहर निकाल दें. फिर, फ्रिज के अंदरूनी हिस्से को साफ करें.
कॉफी गंदी बदबू को अब्जॉर्ब करने में मदद कर सकते हैं. फ्रिज के अंदर ताज़ी कॉफी का एक कटोरा रखें और इसे एक दिन के लिए छोड़ दें.
फ्रिज से बदबू को दूर रखने के लिए जरूरी है उसकी नियमित सफाई. ये भी सुनिश्चित करें कि आप फ्रिज में कोई एक्सपायर्ड या खराब हुआ सामान ना रखें.
नींबू, संतरे या नींबू जैसे खट्टे फलों के छिलकों को फ्रिज में रखें. छिलकों में मौजूद नैचुरल ऑयल हवा को फ्रेश करने और बदबू को खत्म करने में मदद करते हैं
फ्रिज के अंदर एक शेल्फ पर बेकिंग सोडा का डिब्बा खोलकर रखें. बेकिंग सोडा गंध को सोखने के लिए बेस्ट है
एक छोटी कटोरी में सफेद सिरका भरें और इसे फ्रिज के अंदर रखें. सिरका गंध को बेअसर करने और फ्रिज को ताज़ा महक देने में मदद कर सकता है