Navratri: Delhi NCR में इन 5 जगहों पर सजा दुर्गा पूजा पंडाल

By Editorji News Desk
Published on | Oct 17, 2023

सीआर पार्क पूजा पंडाल

दिल्ली NCR में सीआर पार्क (CR Park) का नवरात्र मेला सबसे ज्यादा पोपुलर है. यहां बंगाली समुदाय के लोग धूमधाम से त्यौहार को मनाते हैं.

Image Credit: X

कश्मीरी गेट पूजा पंडाल

कश्मीरी गेट (Kashmere Gate) पूजा पंडाल दिल्ली के सबसे पुराने पूजा पंडालों में से एक है. इस पंडाल की शुरुआत साल 1910 के आसपास की गई थी.

Image Credit: X

गुरुग्राम सेक्टर 15 पूजा पंडाल

गुरुग्राम के सेक्टर 15 में भी हर साल बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल लगाया जाता है. इस पंडाल में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूजा पंडालों की झलक दिखती है.

Image Credit: X

नोएडा सेक्टर 26 पूजा पंडाल

नोएडा में भी दुर्गा पूजा शानदार तरीके से मनाई जाती है. यहां के सेक्टर-26 में दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल सजता है. पंडाल की थीम हर साल बदली जाती है.

Image Credit: X

फरीदाबाद पूजा पंडाल

फरीदाबाद के चारवुड गांव का नवरात्र मेला भी काफी प्रसिद्ध है. यहां का इरोस चारवुड गांव में दुर्गा मां की भव्य मूर्ति स्थापित की जाती है.

Image Credit: XRead more