दिल्ली NCR में सीआर पार्क (CR Park) का नवरात्र मेला सबसे ज्यादा पोपुलर है. यहां बंगाली समुदाय के लोग धूमधाम से त्यौहार को मनाते हैं.
कश्मीरी गेट (Kashmere Gate) पूजा पंडाल दिल्ली के सबसे पुराने पूजा पंडालों में से एक है. इस पंडाल की शुरुआत साल 1910 के आसपास की गई थी.
गुरुग्राम के सेक्टर 15 में भी हर साल बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल लगाया जाता है. इस पंडाल में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूजा पंडालों की झलक दिखती है.
नोएडा में भी दुर्गा पूजा शानदार तरीके से मनाई जाती है. यहां के सेक्टर-26 में दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल सजता है. पंडाल की थीम हर साल बदली जाती है.
फरीदाबाद के चारवुड गांव का नवरात्र मेला भी काफी प्रसिद्ध है. यहां का इरोस चारवुड गांव में दुर्गा मां की भव्य मूर्ति स्थापित की जाती है.