Mulethi Tea Benefits: सर्दी में पीएं मुलेठी की चाय, पाएं ये फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Jan 31, 2024

मुलेठी की चाय के फायदे

मुलेठी खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. आप मुलेठी की चाय पी सकते हैं.

पीरियड का दर्द

मुलेठी में फाइटोएस्ट्रोजेन पाए जाते हैं, जो पीरियड्स के दौरान होने वाले हार्मोनल इम्बैलेंस को कंट्रोल कर सकते हैं.

सर्दी-जुकाम

सर्दी जुकाम की समस्या होने पर भी मुलेठी फायदेमंद होती है. मुलेठी की चाय पीने से जुकाम कम हो सकता है.

गैस की समस्या

मुलेठी में एंटासिड गन गुण पाए जाते हैं, जो पेट में होने वाली जलन और गैस को कम कर सकते हैं.

हेल्दी लिवर

लिवर के डैमेज को कम करने के लिए भी मुलेठी का सेवन किया जा सकता है.

स्ट्रेस

पीएमएस की वजह से स्ट्रेस हो सकता है. ऐसे में मुलेठी की चाय पीने से फायदा हो सकता है.

चाय कैसे बनाएं?

पानी में मुलेठी की 1 डंडी या थोड़ा सा पाउडर डालें. इस पानी को करीब 10 मिनट तक उबाल लें.