रेवंत रेड्डी ने 2014 में गठित राज्य के पहले कांग्रेस CM के रूप में पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया.
रेवंत रेड्डी तेलंगाना के दूसरे CM बने हैं. इससे पहले तेलंगाना के गठन के बाद से ही बीआरएस नेता केसी राव राज्य के मुख्यमंत्री थे.
रेवंत रेड्डी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत BJP की छात्र यूनिट ABVP से की थी. बाद में BRS में शामिल हुए और आठ साल बाद कांग्रेस की सदस्यता ली
पीएम मोदी ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है और राज्य को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
तेलंगाना में सीएम रेवंत रेड्डी समेत 11 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
राज्य में कांग्रेस पार्टी ने बीआरएस को हरा कर सत्ता हासिल की है. पार्टी को यहां 119 विधानसभा सीटों में से 64 सीटों पर जीत हासिल हुई
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल- प्रियंका भी मौजूद रहे साथ ही कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के सीएम मौजूद रहे