PM मोदी ने गुरुवार को शिरडी के साईं बाबा के दरबार में दर्शन किए और माथा टेका.
PM मोदी ने समाधि मंदिर में पूजा अर्चना भी की.
PM मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन किया. PM ने इसकी आधारशिला साल 2018 में रखी थी.
इस दौरे के दौरान PM मोदी को 7500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है.
PM ने निलवंडे बांध का जल पूजन किया. इससे सटी नहर नेटवर्क को भी देश को समर्पित किया. 85 km लंबी नहर नेटवर्क का फायदा 7 तहसीलों के 182 गांव को मिलेगा.