बहुमंजिला कार पार्किंग की डिमांड 16 साल के बाद पूरा होने वाली है. अगले हफ्ते चांदनी चौक गांधी मैदान स्थित बहुमंजिला कार पार्किंग को खोलने की तैयारी है
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन मंजिला ग्राउंड पार्किंग होगा. एक तल व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जबकि दो मंजिलें शॉपिंग कॉम्पलेक्स होंगी.
बहुमंजिला कार पार्किंग में 2338 कारें पार्क करने की जगह है. पार्किंग का शुल्क भी निर्धारित किया जाएगा.
बहुमंजिला कार पार्किंग खोलने के बाद चांदनी चौक के कारोबार में 50 प्रतिशत तक वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है.
बहुमंजिला कार पार्किंग खोलने के बाद व्यस्त समय में 5,000 गाड़ियों को मिल सकेगी पार्किंग. ऐसे में यहां आने वाले अवैध वाहनों की एंट्री में भी कमी आएगी.
एमसीडी ने समझौते के तहत ओमेक्स के सहयोग से 18524 वर्गमीटर क्षेत्रफल बहुमंजिला कार पार्किंग और सबसे ऊपर की दो मंजिलें शॉपिंग कॉम्पलेक्स होगा.
यहां कार पार्किंग के लिए आने पर लोगों के समय की बचत होगी. पार्किंग शुल्क का भुगतान करने लिए फास्टैग की सुविधा मिलेगी