ज़ीनत अमान ने अनसीन फोटो के साथ मनाया 100वीं इंस्टाग्राम पोस्ट का जश्न

By Editorji News Desk
Published on | Feb 07, 2024

100वीं इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिखी जीनत की खुशी

ज़ीनत की 100वीं इंस्टाग्राम पोस्ट की फोटो उनकी 1977 में आई फिल्म 'छैला बाबू' की है. फैंस इस तस्वीर को देख खुशी से झूम उठे.

Image Credit: thezeenataman

ज़ीनत को पसंद है अच्छी हंसी

100वीं पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- अपनी 100वीं पोस्ट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रही हूं! मुझे अच्छी हंसी पसंद है.

Image Credit: thezeenataman

11 फरवरी 2023 को किया था पहला पोस्ट

ज़ीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर 11 फरवरी 2023 को डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी.

Image Credit: thezeenataman

अपनी बातों के मुखर से रखती हैं ज़ीनत

ज़ीनत अमान इंस्टाग्राम पर अपनी बातों को मुखरता के साथ रखती हैं. एक्ट्रेस गलत चीजों का विरोध भी कठोरता के साथ करती दिखती हैं.

Image Credit: thezeenataman

अपनी फिल्म 'बन टिक्की' में दिखेंगी ज़ीनत

ज़ीनत ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बन टिक्की' के पूरा होने की घोषणा की. बाना आज़मी और अभय देयोल भी नजर आएंगे.

Image Credit: thezeenataman