विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को ओटीटी रिलीज डेट मिल चुकी है.
जियो सिनमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल को टैग करते हुए फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है.
विक्की और सारा की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 17 मई से OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम होगी.
पहले इसे दिसंबर 2023 में ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा था लेकिन फिल्म को स्ट्रीम के लिए डेट नहीं मिल पा रही थी.
विक्की और सारा की ये फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म को लोगों की काफी सराहना मिली थी. ये फैमिली ड्रामा लोगों को पसंद आई थी.
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का निर्माण दिनेश विजन ने Maddock Films में किया है. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाया था.