युविका चौधरी बनने वाली हैं मां?

By Editorji News Desk
Published on | Apr 23, 2024

कौन हैं युविका चौधरी?

बिग बॉस 9 से फेम पाने वाली एक्ट्रेस युविका टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. यूपी के बड़ौत में रहने वाली एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.

Image Credit: Instagram

क्यों चर्चा में कपल

दरअसल एक्ट्रेस के पति प्रिंस नरूला ने एक शो में बेबी के जल्द आने की बात कही, जिससे लोग कपल को बधाई देने लगे हैं.

Image Credit: Instagram

प्रिंस ने दी हिंट

प्रिंस ने भारती और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में जब उनसे बेबी प्लान के बारे में पूछा तो कि आपका गोला कब आने वाले है. तो प्रिंस ने कहा,' जल्द ही'.

Image Credit: Instagram

क्यों की देरी?

शादी के 6 साल बाद बेबी प्लान करने पर प्रिंस ने कहा, 'हमें बेबी तब करना था, जब मेरा बॉम्बे में घर हो और काम हो. ताकि मैं भाग-दौड़ न करूं.'

Image Credit: Instagram

प्रिंस कौन हैं?

प्रिंस नरूला एमटीवी रोडीज को होस्ट करते हैं। इसके अलावा वह नच बलिये, खतरा-खतरा, स्प्लिट्सविला जैसे शोज का भी हिस्सा रहे हैं.

Image Credit: Instagram

कब की शादी?

युविका ने प्रिंस को बिग-बॉस 9 में डेट करना शुरु कर दिया था और लंबे समय तक डेट करने के बाद 2016 में युविका ने शादी कर ली थी.

Image Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर एक्टिव

सोशल मीडिया पर कपल काफी एक्टिव रहता है. युविका और प्रिंस दोनों एक दूसरे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं.

Image Credit: Instagram

फेमस सीरियल और फिल्में

युविका कई फिल्मों ओम शांति ओम, तो बात पक्की में और टीवी सीरियल रूहानिया, अस्तित्व और कुंडली भाग्य में नजर आ चुके हैं.

Image Credit: Instagram