बिग बॉस 9 से फेम पाने वाली एक्ट्रेस युविका टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. यूपी के बड़ौत में रहने वाली एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.
दरअसल एक्ट्रेस के पति प्रिंस नरूला ने एक शो में बेबी के जल्द आने की बात कही, जिससे लोग कपल को बधाई देने लगे हैं.
प्रिंस ने भारती और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में जब उनसे बेबी प्लान के बारे में पूछा तो कि आपका गोला कब आने वाले है. तो प्रिंस ने कहा,' जल्द ही'.
शादी के 6 साल बाद बेबी प्लान करने पर प्रिंस ने कहा, 'हमें बेबी तब करना था, जब मेरा बॉम्बे में घर हो और काम हो. ताकि मैं भाग-दौड़ न करूं.'
प्रिंस नरूला एमटीवी रोडीज को होस्ट करते हैं। इसके अलावा वह नच बलिये, खतरा-खतरा, स्प्लिट्सविला जैसे शोज का भी हिस्सा रहे हैं.
युविका ने प्रिंस को बिग-बॉस 9 में डेट करना शुरु कर दिया था और लंबे समय तक डेट करने के बाद 2016 में युविका ने शादी कर ली थी.
सोशल मीडिया पर कपल काफी एक्टिव रहता है. युविका और प्रिंस दोनों एक दूसरे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं.
युविका कई फिल्मों ओम शांति ओम, तो बात पक्की में और टीवी सीरियल रूहानिया, अस्तित्व और कुंडली भाग्य में नजर आ चुके हैं.