Uorfi Javed की ये ड्रेस देख कर हो जाएंगे हैरान

By Editorji News Desk
Published on | Dec 11, 2023

नए लुक में शेयर की तस्वीर

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए लुक में वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Image Credit: instagram

पहना अजीबोगरीब टॉप

वीडियो में उर्फी को डेनिम जींस के साथ एक ऐसा अजीबोगरीब टॉप पहने हुए देखा जा सकता है, जिसे आपने कभी नहीं देखा होगा.

Image Credit: instagram

टॉप कर देगा हैरान

उर्फी जावेद के ब्लैक कलर के टॉप में दो हाथ बना हुए हैं. वीडियो में फैशन क्वीन को उस हाथ में पानी का गिलास लेते हुए देखा गया है.

Image Credit: instagram

श्वेता महादिक ने बनाया ये टॉप

उनका ये टॉप टीवी एक्ट्रेस से डिजिटल क्रिएटर बनीं श्वेता महादिक ने बनाया है. श्वेता डिजाइनर पर्स या फिर नया लुक रिक्रिएट करते हुए नजर आती हैं

Image Credit: instagram

'क्या फैशन है रे बाबा'

उनकी वीडियो पर जर्स ने कमेंट कर लिखा 'क्या फैशन है रे बाबा' एक ने लिखा, 'एक और ने लिखा, 'आपसे मुझे सस्ती कटप्पा जैसी वाइब क्यों आ रही है.'

Image Credit: instagram