उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए लुक में वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में उर्फी को डेनिम जींस के साथ एक ऐसा अजीबोगरीब टॉप पहने हुए देखा जा सकता है, जिसे आपने कभी नहीं देखा होगा.
उर्फी जावेद के ब्लैक कलर के टॉप में दो हाथ बना हुए हैं. वीडियो में फैशन क्वीन को उस हाथ में पानी का गिलास लेते हुए देखा गया है.
उनका ये टॉप टीवी एक्ट्रेस से डिजिटल क्रिएटर बनीं श्वेता महादिक ने बनाया है. श्वेता डिजाइनर पर्स या फिर नया लुक रिक्रिएट करते हुए नजर आती हैं
उनकी वीडियो पर जर्स ने कमेंट कर लिखा 'क्या फैशन है रे बाबा' एक ने लिखा, 'एक और ने लिखा, 'आपसे मुझे सस्ती कटप्पा जैसी वाइब क्यों आ रही है.'