World Television Day: टीवी पर सालों तक छाए रहे ये सीरियल्स

By Editorji News Desk
Published on | Nov 21, 2023

कृषि दर्शन (26 जनवरी 1967)

दूरदर्शन का 'कृषि दर्शन' शो आज तक का सबसेलंबेवक्त तक चला भारतीय टीवी शो है. तकरीबन 56 साल तक चले इस टीवी शो ने 16700 एपिसोड पूरे किए.

Image Credit: Imdb

चित्रहार (1982)

'कृषि दर्शन' के बाद भारत का दूसरा सबसे लंबे वक्त तक चला सीरियल 'चित्रहार' है. जिसके कुछ 12000 एपिसोड प्रसारित किए गए.

Image Credit: Imdb

रंगोली (1989)

इसके बाद नंबर आता है टीवी शो रंगोली का जिसके कुल 11000 एपिसोड टेलीकास्ट हुए. भारत ही नहीं मिडिल ईस्ट और अमेरिका में भी इस शो को भारतीय लोग देखते थे.

Image Credit: Imdb

कहानी घर घर की (2000)

बालाजी टेलीफिल्म्स का ये एक बहुत प्रसिद्ध शो रहा. टेलीविजन जगत में इसने सफलता के कई परचम लहराए. एकता कपूर का ये शो 2000 से 2008 तक ऑनएयर रहा.

Image Credit: Imdb

क्योंकि सास भी कभी बहू थी (2000)

स्मृति ईरानी का लोकप्रिय सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी आज भी दर्शकों को याद है. 8 साल की लंबी जर्नी के साथ इसके कुल 1833 एपिसोड टेलिकास्ट हुए.

Image Credit: Imdb

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2008)

इस सीरियल के दुनिया भर में लाखों फैन्स हैं. पिछले 12 साल से अपने यूनिक कॉमेडी कॉन्सेप्ट से तारक मेहता दर्शकों को खूब गुदगुदाता आ रहा है.

Image Credit: Imdb

ये रिश्ता क्या कहलाता है (12 जनवरी 2009)

राजन शाही का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 15 सालों से टीवी पर आ रहा है. हाल में सीरियल पर चौथा जेनरेशन लीप आया है.

Image Credit: Imdb

बालिका वधू (21 जुलाई 2008)

इसे भारत के अब तक के सबसे लंबे चलने वाले हिंदी टीवी शो में गिना जाता है. इसके करीब 2245 एपिसोड आए. इसमें बाल विवाह जैसे अहम मुद्दे को उठाया गया.

Image Credit: Imdb

CID (1998)

इस शो की शुरुआत 1998 में हुई थी और यह 21 साल तक प्रसारित होता रहा.

Image Credit: Imdb

कुमकुम भाग्य (15 अप्रैल 2014)

एकता कपूर का ये शो में सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया के लीड रोल के साथ शुरू हुआ था. आज, कहानी मुग्धा के साथ अगली पीढ़ी तक चली गई है.

Image Credit: Imdb