अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनक का ऐतिहासिक मैच हो रहा है. पूरा देश भारतीय टीम को गुड लक विश कर रहा है.
इस मैच को देखने के लिए शाहरुख खान, आशा भोसलें, दीपिका-रणवीर, अनुष्का समेत कई सेलेब्स स्टेडियम पहुंचे.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया. सलमान को पूरा विश्वास है कि ट्रॉफी हमारी होगी.
मैच से पहले स्टूडियों में मौजूद सलमान और कैटरीना ने फाइनल मुकाबले के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की और विराट कोहली की तारीफ की.
सलमान खान ने हरभजन से कहा कि कि अगर टीम इंडिया जीत गई तो पार्टी मेरे घर होगी. घर के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं.
हरभजन ने कहा- दुआ कीजिए, ट्रॉफी हम ही उठाएं. तो सलमान बोले- बिल्कुल , अब तक जीतते आए है और ये भी जीतेंगे.