World Cup 2023: भारत जीता फाइनल मैच, तो सलमान देंगे पार्टी

By Editorji News Desk
Published on | Nov 19, 2023

ऐतिहासिक मैच

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनक का ऐतिहासिक मैच हो रहा है. पूरा देश भारतीय टीम को गुड लक विश कर रहा है.

Image Credit: PTI

देखने पहुंचे कई सेलेब्स

इस मैच को देखने के लिए शाहरुख खान, आशा भोसलें, दीपिका-रणवीर, अनुष्का समेत कई सेलेब्स स्टेडियम पहुंचे.

Image Credit: Instagram

सलमान ने बढ़ाया हौसला

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया. सलमान को पूरा विश्वास है कि ट्रॉफी हमारी होगी.

Image Credit: Instagram

विराट की तारीफ की

मैच से पहले स्टूडियों में मौजूद सलमान और कैटरीना ने फाइनल मुकाबले के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की और विराट कोहली की तारीफ की.

Image Credit: PTI

सलमान देंगे पार्टी

सलमान खान ने हरभजन से कहा कि कि अगर टीम इंडिया जीत गई तो पार्टी मेरे घर होगी. घर के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं.

Image Credit: Instagram

सलमान को विश्वास

हरभजन ने कहा- दुआ कीजिए, ट्रॉफी हम ही उठाएं. तो सलमान बोले- बिल्कुल , अब तक जीतते आए है और ये भी जीतेंगे.

Image Credit: InstagramRead More