रामायण टीवी सीरियल में राम का किरदार निभा कर घर -घर में अरुण गोविल ने अपनी पहचान बनाई है.उनको आज भी लोग राम जी की छवि में देखना पसंद करते हैं.
एक्टर ने अब राजनीति में भी कदम रख दिया है. अरुल गोविल अब एक नेता के तौर पर लोगों की सेवा करने को तैयार है. एक्टर अब अपना समय जनता की सेवा में बिताएंगे
जब ये बात सामने आई कि अरुल राजनीति में एंट्री कर रहे है तो सवाल ये भी उठे कि क्या अब वह टीवी जगत से दूरी बना लेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरुल ने कहा कि अब तक जितने भी परिवर्तन मेरे जीवन में हुए है, वह मेरे लिए ठीक रहे हैं.
मैं रैली में बिजी हूं, जहकि कार्यकर्ता बाकी चीजों की देखभाल कर रहे हैं. इसलिए मेरे लिए ये ज्यादा हैक्टिक नहीं है. राजनीति में आने का फैसला अचानक लिया.
अरुल ने कहा कि पहले भी टिकट की पेशकश हुई लेकिन तब राजी नही था. इस बार मैंने दिल की सुनी और इसमें आने का फैसला लिया.
अरुल ने कहा कि मेरी जिंदगी की मकसद जनता की सेवा करना और लोगों को रामायण के जरिए खुशी देना था. अब असल जिंदगी में उनके लिए कुछ करना चाहता हूं.
टीवी से दूरी बनाने की बात पर अरुण ने कहा कि यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि यह सब मेरे लिए कैसा होता. मैने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है.
अभी कुछ प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, उसे पूरा करुंगा. उसके बाद भविष्य के बारे में कुछ सोचूंगा.
अरुण गोविल भाजपा के टिकट पर मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.अरुण का जन्म व उनकी शिक्षा मेरठ से हुई है.उनके परिवार ने लंबा समय मेरठ में बिताया