अरुण गोविल राजनीति में कदम रखने के बाद टीवी से बना लेंगे दूरी?

By Editorji News Desk
Published on | Apr 13, 2024

रामायण में निभाया रोल

रामायण टीवी सीरियल में राम का किरदार निभा कर घर -घर में अरुण गोविल ने अपनी पहचान बनाई है.उनको आज भी लोग राम जी की छवि में देखना पसंद करते हैं.

Image Credit: Instagram

राजनीति का सफर

एक्टर ने अब राजनीति में भी कदम रख दिया है. अरुल गोविल अब एक नेता के तौर पर लोगों की सेवा करने को तैयार है. एक्टर अब अपना समय जनता की सेवा में बिताएंगे

Image Credit: Instagram

छोड़ देंगे टीवी?

जब ये बात सामने आई कि अरुल राजनीति में एंट्री कर रहे है तो सवाल ये भी उठे कि क्या अब वह टीवी जगत से दूरी बना लेंगे.

Image Credit: Instagram

अरुण ने दिया जवाब

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरुल ने कहा कि अब तक जितने भी परिवर्तन मेरे जीवन में हुए है, वह मेरे लिए ठीक रहे हैं.

Image Credit: Instagram

अचानक आया राजनीति में: अरुण

मैं रैली में बिजी हूं, जहकि कार्यकर्ता बाकी चीजों की देखभाल कर रहे हैं. इसलिए मेरे लिए ये ज्यादा हैक्टिक नहीं है. राजनीति में आने का फैसला अचानक लिया.

Image Credit: Instagram

मैंने दिल की सुनी: अरुण

अरुल ने कहा कि पहले भी टिकट की पेशकश हुई लेकिन तब राजी नही था. इस बार मैंने दिल की सुनी और इसमें आने का फैसला लिया.

Image Credit: Instagram

'मेरे मकसद खुशी देना था'

अरुल ने कहा कि मेरी जिंदगी की मकसद जनता की सेवा करना और लोगों को रामायण के जरिए खुशी देना था. अब असल जिंदगी में उनके लिए कुछ करना चाहता हूं.

Image Credit: Instagram

टीवी के बारे में की बात

टीवी से दूरी बनाने की बात पर अरुण ने कहा कि यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि यह सब मेरे लिए कैसा होता. मैने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है.

Image Credit: Instagram

'पूरे करेंगे अधूरे काम'

अभी कुछ प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, उसे पूरा करुंगा. उसके बाद भविष्य के बारे में कुछ सोचूंगा.

Image Credit: Instagram

मेरठ से मिला टिकट

अरुण गोविल भाजपा के टिकट पर मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.अरुण का जन्म व उनकी शिक्षा मेरठ से हुई है.उनके परिवार ने लंबा समय मेरठ में बिताया

Image Credit: Instagram