कौन हैं रश्मिका मंदाना के बोल्ड वायरल वीडियो वाली जारा पटेल

By Editorji News Desk
Published on | Nov 06, 2023

रश्मिका नहीं जारा का वीडियो

रश्मिका मंदाना का जो 'डीपफेक' वीडियो वायरल हो रहा है, वो वीडियो दरअसल, जारा पटेल नाम की लड़की का है.

Image Credit: zaarapatellll

इंस्टाग्राम पर एक्टिव

जारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके कुल 439K फॉलोवर्स हैं. अपनी बायो में उन्होंने खुद को एक ब्रिटिश इंडियन लिखा हुआ है.

Image Credit: zaarapatellll

डेटा इंजीनियर

जारा पटेल ने अपनी बायो में खुद को फुल टाइम डेटा इंजीनियर भी लिखा है.

Image Credit: zaarapatellll

काफी वीडियो करती हैं शेयर

वो इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी वीडियो अक्सर वायरल हो जाती हैं.

Image Credit: zaarapatellll

अक्टूबर में शेयर किया था वीडियो

जिस वीडियो में रश्मिका के फेस को रिप्लेस किया गया है, उसे जारा ने 9 अक्टूबर 2023 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

Image Credit: zaarapatellllAishwarya Rai पति अभ