कौन हैं और क्या करती हैं Ravi Kishan की कथित बेटी Shinnova

By Editorji News Desk
Published on | Apr 22, 2024

चर्चा में रवि किशन

हाल ही में लखनऊ की रहने वाली एक महिला अपर्णा ने दावा किया था कि वो BJP नेता और भोजपुरी एक्टर रवि किशन की पत्नी हैं और दोनों ने 28 साल पहले शादी की थी.

Image Credit: Instagram

बेटी को नहीं कर रहे स्वीकार

महिला का आरोप है कि उनकी एक बेटी शिनोवा है जिसके पिता रवि किशन हैं और वो उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

Image Credit: Instagram

वायरल हो रही हैं तस्वीरें

इसके बाद KRK ने कुछ तस्वीरों को शेयर कर दावा किया कि फोटोज में जो बच्ची दिख रही है वही शिनोवा है जिसे रवि किशन अब स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

Image Credit: Instagram

सुर्खियों में शिनोवा

अब रवि किशन की कथित बेटी शिनोवा को लेकर चर्चा तेज है और लगभग हर कोई उनके बारे में और बातें जानना चाहता है.

Image Credit: Instagram

कौन हैं शिनोवा

शिनोवा की उम्र 25 साल है और वो एक एक्ट्रेस हैं. वो मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ काम कर चुकी हैं.

Image Credit: Instagram

लारा संग कर चुकी हैं काम

शिनोवा लारा दत्ता के साथ वेब सीरीज 'हिकअप्स एण्ड हुकअप्स' में थीं. सीरीज में उन्होंने प्रतीक बब्बर और लारा के साथ लीड रोल प्ले किया था.

Image Credit: Instagram

फिल्मों में भी आईं नजर

शिनोवा ने B.A. आर्ट से ग्रेजुएशन किया है. वह वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

Image Credit: Instagram