हाल ही में लखनऊ की रहने वाली एक महिला अपर्णा ने दावा किया था कि वो BJP नेता और भोजपुरी एक्टर रवि किशन की पत्नी हैं और दोनों ने 28 साल पहले शादी की थी.
महिला का आरोप है कि उनकी एक बेटी शिनोवा है जिसके पिता रवि किशन हैं और वो उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
इसके बाद KRK ने कुछ तस्वीरों को शेयर कर दावा किया कि फोटोज में जो बच्ची दिख रही है वही शिनोवा है जिसे रवि किशन अब स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
अब रवि किशन की कथित बेटी शिनोवा को लेकर चर्चा तेज है और लगभग हर कोई उनके बारे में और बातें जानना चाहता है.
शिनोवा की उम्र 25 साल है और वो एक एक्ट्रेस हैं. वो मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ काम कर चुकी हैं.
शिनोवा लारा दत्ता के साथ वेब सीरीज 'हिकअप्स एण्ड हुकअप्स' में थीं. सीरीज में उन्होंने प्रतीक बब्बर और लारा के साथ लीड रोल प्ले किया था.
शिनोवा ने B.A. आर्ट से ग्रेजुएशन किया है. वह वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.