करीना कपूर, सुष्मिता सेन या सामंथा कौन है OTT की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस?

By Editorji News Desk
Published on | Feb 21, 2024

कई एक्ट्रेस ने किया डेब्यू

करीना कपूर, सामंथा रुथ प्रभु, सुष्मिता सेन समेत कई एक्ट्रेस ने OTT पर दस्तक दी, जिनको लोगों ने काफी पसंद भी किया.

Image Credit: imdb

सुष्मिता सेन

सुष्मिता ने पर्दे से ब्रेक लेने के बाद OTT पर जबरदस्त वापसी की. वेब सीरीज 'आर्या' में उनके इस किरदार के लिए सुष्मिता को काफी सराहना भी मिली.

Image Credit: imdb

सुष्मिता सेन

'आर्या' के 3 सीजन के साथ शो का एंड गो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता ने इस वेब सीरीज के हर सीजन के लिए दो करोड़ रुपये चार्ज किए हैं

Image Credit: imdb

करीना कपूर खान

फिल्म 'जाने जां' से करीना ने OTT डेब्यू किया. रिपोर्ट्स की मानें तो सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए उन्होंने 10-12 करोड़ के बीच फीस ली.

Image Credit: imdb

राधिका आप्टे

राधिका को बड़े पर्दे सेभी ज्यादा प्यार OTT पर मिला. खबरों की मानें तो OTT पर हिट ये एक्ट्रेस एक प्रोजेक्ट के लिए चार करोड़ फीस लेती हैं.

Image Credit: imdb

सामंथा रुथ प्रभु

'फैमिली मैन ' से OTT पर दस्तक देने वालीं सामंथा ने सीरीज में अहम किरदार निभाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के लिए उन्होंने 10 करोड़ फीस ली

Image Credit: imdb