करीना कपूर, सामंथा रुथ प्रभु, सुष्मिता सेन समेत कई एक्ट्रेस ने OTT पर दस्तक दी, जिनको लोगों ने काफी पसंद भी किया.
सुष्मिता ने पर्दे से ब्रेक लेने के बाद OTT पर जबरदस्त वापसी की. वेब सीरीज 'आर्या' में उनके इस किरदार के लिए सुष्मिता को काफी सराहना भी मिली.
'आर्या' के 3 सीजन के साथ शो का एंड गो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता ने इस वेब सीरीज के हर सीजन के लिए दो करोड़ रुपये चार्ज किए हैं
फिल्म 'जाने जां' से करीना ने OTT डेब्यू किया. रिपोर्ट्स की मानें तो सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए उन्होंने 10-12 करोड़ के बीच फीस ली.
राधिका को बड़े पर्दे सेभी ज्यादा प्यार OTT पर मिला. खबरों की मानें तो OTT पर हिट ये एक्ट्रेस एक प्रोजेक्ट के लिए चार करोड़ फीस लेती हैं.
'फैमिली मैन ' से OTT पर दस्तक देने वालीं सामंथा ने सीरीज में अहम किरदार निभाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के लिए उन्होंने 10 करोड़ फीस ली