हानिया आमिर पाकिस्तान के रावलपिंड़ी में रहने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस की पाकिस्तान समेत कई देशों में अच्छी फैन-फॉलोविंग है.
27 साल की एक्ट्रेस हानिया ने 2026 में फिल्म जनान से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. फिर कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करके पहचान बना ली.
हानिया आमिर एना, इश्किया, दिलरुबा, संग-ए-माह और मुझे प्यार हुआ था सीरियल में दिखीं. लेकिन मेरे हमसफर (2022) सीरियल से उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली.
हानिया ने यूं तो कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया लेकिन हानिया को सबसे ज्यादा प्यार मेरे हमसफर टीवी सीरियल से मिला. पूरी दुनिया में लोग पहचानने लगे
दोनों की डेटिंग की खबरों की शुरुआत 1 दिसंबर 2023 से हुई. जब दोनों ने एक-दूसरे के साथ घूमते मस्ती करते हुए फोटो अपने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
बादशाह संग हानिया को फिर कई बार देखा गया कभी शॉपिंग करते तो कभी रेस्टोरेंट की फोटो सामने आई हैं.
हाल ही में हानिया ने वीडियो और फोटोज शेयर की है, जिसमें वह दुबई में बादशाह संग गाने गाते, डिनर करते और मस्ती करते नजर आई हैं.
हानिया के सोशल मीडिया से साफ है कि वह बॉलीवुड की दीवानी है. वह नाटू-नाटू गाने और शाहरुख की गाने पर डांस करती वायरल हो चुकी हैं.