कौन है हानिया? जिनके आगे-पीछे घूम रहे रैपर बादशाह

By Editorji News Desk
Published on | Apr 22, 2024

कौन है हानिया?

हानिया आमिर पाकिस्तान के रावलपिंड़ी में रहने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस की पाकिस्तान समेत कई देशों में अच्छी फैन-फॉलोविंग है.

Image Credit: Instagram

सिनेमा इंडस्ट्री का जान

27 साल की एक्ट्रेस हानिया ने 2026 में फिल्म जनान से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. फिर कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करके पहचान बना ली.

Image Credit: Instagram

टीवी सीरियल में छा गई

हानिया आमिर एना, इश्किया, दिलरुबा, संग-ए-माह और मुझे प्यार हुआ था सीरियल में दिखीं. लेकिन मेरे हमसफर (2022) सीरियल से उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली.

Image Credit: Instagram

कैसे हुईं फेमस?

हानिया ने यूं तो कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया लेकिन हानिया को सबसे ज्यादा प्यार मेरे हमसफर टीवी सीरियल से मिला. पूरी दुनिया में लोग पहचानने लगे

Image Credit: Instagram

बादशाह संग डेटिंग?

दोनों की डेटिंग की खबरों की शुरुआत 1 दिसंबर 2023 से हुई. जब दोनों ने एक-दूसरे के साथ घूमते मस्ती करते हुए फोटो अपने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Image Credit: Instagram

संग दिखे कई बार

बादशाह संग हानिया को फिर कई बार देखा गया कभी शॉपिंग करते तो कभी रेस्टोरेंट की फोटो सामने आई हैं.

Image Credit: Instagram

हानिया- बादशाह दुबई में

हाल ही में हानिया ने वीडियो और फोटोज शेयर की है, जिसमें वह दुबई में बादशाह संग गाने गाते, डिनर करते और मस्ती करते नजर आई हैं.

Image Credit: Instagram

बॉलीवुड की दीवानी हानिया

हानिया के सोशल मीडिया से साफ है कि वह बॉलीवुड की दीवानी है. वह नाटू-नाटू गाने और शाहरुख की गाने पर डांस करती वायरल हो चुकी हैं.

Image Credit: Instagram