77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता दुनिया भर में मशहूर हो गई हैं.
अनसूया सेनगुप्ता ने 'द शेमलेस' में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अन सर्टेन रिगार्ड अवार्ड जीता.
अब हर कोई अनसूया सेनगुप्ता के बारें में जानना चाहता है की आखिर यह एक्ट्रेस हैं कौन तो आइए बताते है.
दरअसल अनसूया सेनगुप्ता कोलकाता से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई जादवपुर यूनिवर्सिटी से पूरी की है. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया
अपनी शानदार एक्टिंग से नाम कमाने वाली अनसूया कभी पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया.
इसके बाद वह साल 2009 में बंगाली म्यूजिकल फिल्म 'मैडली बंगाली' में नजर आईं.
अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें लाइफ में काफी कुछ किस्मत से मिला है. जिसमें से उनकी फिल्म 'द शेमलेस' भी है.