Aishwarya Rai ने जब अपने जवाबों से कर दिया लोगों का मुंह बंद

By Editorji News Desk
Published on | Oct 31, 2023

पढ़ाया भारतीय संस्कृति का पाठ

2005 में ऐश्वर्या राय, Oprah Winfrey के टॉक शॉ में शामिल हुईं थी. जहां उनसे भारत को लेकर पश्चिमी देशों में फैली गलतफहमी के बारे पूछा गया था.

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb

पढ़ाया भारतीय संस्कृति का पाठ

उनसे कामुकता, अरेंज मैरिज,भारत में अमेरिकी महिलाओं को लेकर धारणा, रंगभेद से जुड़े सवाल पूछे गए थे. इन सवालों के उन्होंने शानदार जवाब दिए थे.

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb

डेविड लेटरमैन को दिया था करारा जवाब

अमेरिकी टीवी होस्ट डेविड लेटरमैन ने एक इंटरव्यू में मजाक उड़ाते हुए उनसे पूछा था कि, क्या वह इतनी बड़ी होने के बाद भी अपने पैरंट्स के साथ रहती हैं?

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb

डेविड लेटरमैन को दिया था करारा जवाब

भारतीयों का अपने माता-पिता के साथ रहना बहुत आम बात है. क्योंकि हमें डिनर या लंच पर अपने माता-पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता: ऐश्वर्या

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb

सलमान संग रिश्ते पर दिया था ये जवाब

सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में उनसे जब सलमान को लेकर पूछा गया था कि क्या आप अब भी पास्ट में हुई चीजों को नेगेटिव मानती हैं ? जो हुआ वो इतना बुरा था?

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb

सलमान संग रिश्ते पर दिया था ये जवाब

इसका जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा- मैंने अपनी मुसीबतों से पीछा छुड़ा लिया है. अब मैं इस बारे में सोचना भी नहीं चाहती.

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb

करण जौहर की कर दी थी बोलती बंद

पति अभिषेक संग 'कॉफी विद करण' में पहुंची ऐश से करण ने पूछा था, शाहरुख, आमिर खान, सैफ और सलमान में से बॉलीवुड के सबसे फेमस और बेस्ट 'खान' कौन से हैं?

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb

करण जौहर की कर दी थी बोलती बंद

इस पर ऐश्वर्या ने कहा 'खान' को लेकर सवाल क्यों पूछे जाते हैं, 'बच्चन' को लेकर क्यों नहीं? इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा हम खान्स नहीं हम बच्चन हैं.

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb

कॉन्स में पत्रकार को दिया जवाब

कॉन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक फ्रांसीसी पत्रकार ने पूछा कि स्क्रीन पर न्यूड होने के बारे में आप क्या सोचती हैं?

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb

कॉन्स में पत्रकार को दिया जवाब

उन्होंने बहुत ही शांति से इसका जवाब देते हुए कहा कि उनकी न्यूडिटी में कोई दिलचस्पी नहीं है और इस बात की वह खोज भी नहीं कर रही है.

Image Credit: aishwaryaraibachchan_arb