2005 में ऐश्वर्या राय, Oprah Winfrey के टॉक शॉ में शामिल हुईं थी. जहां उनसे भारत को लेकर पश्चिमी देशों में फैली गलतफहमी के बारे पूछा गया था.
उनसे कामुकता, अरेंज मैरिज,भारत में अमेरिकी महिलाओं को लेकर धारणा, रंगभेद से जुड़े सवाल पूछे गए थे. इन सवालों के उन्होंने शानदार जवाब दिए थे.
अमेरिकी टीवी होस्ट डेविड लेटरमैन ने एक इंटरव्यू में मजाक उड़ाते हुए उनसे पूछा था कि, क्या वह इतनी बड़ी होने के बाद भी अपने पैरंट्स के साथ रहती हैं?
भारतीयों का अपने माता-पिता के साथ रहना बहुत आम बात है. क्योंकि हमें डिनर या लंच पर अपने माता-पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता: ऐश्वर्या
सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में उनसे जब सलमान को लेकर पूछा गया था कि क्या आप अब भी पास्ट में हुई चीजों को नेगेटिव मानती हैं ? जो हुआ वो इतना बुरा था?
इसका जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा- मैंने अपनी मुसीबतों से पीछा छुड़ा लिया है. अब मैं इस बारे में सोचना भी नहीं चाहती.
पति अभिषेक संग 'कॉफी विद करण' में पहुंची ऐश से करण ने पूछा था, शाहरुख, आमिर खान, सैफ और सलमान में से बॉलीवुड के सबसे फेमस और बेस्ट 'खान' कौन से हैं?
इस पर ऐश्वर्या ने कहा 'खान' को लेकर सवाल क्यों पूछे जाते हैं, 'बच्चन' को लेकर क्यों नहीं? इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा हम खान्स नहीं हम बच्चन हैं.
कॉन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक फ्रांसीसी पत्रकार ने पूछा कि स्क्रीन पर न्यूड होने के बारे में आप क्या सोचती हैं?
उन्होंने बहुत ही शांति से इसका जवाब देते हुए कहा कि उनकी न्यूडिटी में कोई दिलचस्पी नहीं है और इस बात की वह खोज भी नहीं कर रही है.