फिल्मों से दूर क्या कर रही हैं Manisha Koirala? इस उम्र में भी हैं फिट

By Editorji News Desk
Published on | Feb 20, 2024

30 साल, 100 फिल्में

मनीषा ने अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की फिल्मों को फैंस ने खूब प्यार दिया.

Image Credit: m_koirala

50 साल की उम्र को एक्ट्रेस ने बताया स्थिर

मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि अभी वो क्या कर रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 50 साल की उम्र के बाद चीजें धीमी हो जाती हैं.

Image Credit: m_koirala

फिल्मों से दूर फरमा रहीं आराम

मनीषा ने बताया कि वह अपनी जिंदगी का अलग स्वाद चख रही हैं और उन्हें जो पसंद है सिर्फ वही कर रही हैं.

Image Credit: m_koirala

अपनी दुनिया में मनीषा हैं मग्न

मनीषा कभी अपनी बिल्लियों और कुत्तों के साथ या किताब और संगीत के साथ आराम करती हैं, तो कभी प्रकृति में घूमना और जिम करना उन्हें पसंद है.

Image Credit: m_koirala

अच्छे-बुरे का करना पड़ता है सामना

मनीषा- 'एक सेलिब्रिटी होने के नाते आपको कई उतार-चढ़ाव, अच्छे और बुरे लोगों का सामना करना पड़ता है. अच्छी मीडिया और हानिकारक फर्जी खबरें.'

Image Credit: m_koirala

'हीरा मंडी' में आएंगी नजर

मनीषा जल्द ही संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरा मंडी' में नजर आएंगी. शो में मनीषा एक सीनियर वैश्या का किरदार निभाती हैं.

Image Credit: m_koirala

'सौदागर' से किया बॉलीवुड डेब्यू

1991 में सुभाष घई की फिल्म 'सौदागर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उनके काम की खूब सराहना की गई थी.

Image Credit: m_koirala

करियर की पहली फिल्म थी 'फेरी भेटौला'

मनीषा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में नेपाली फिल्म 'फेरी भेटौला' से की थी. उन्होंने सलमान, शाहरुख, आमिर, अनिल के साथ काम किया है.

Image Credit: m_koirala