Rakul Preet Singh के घर शादी की रौनक, गिफ्ट्स लिए दिखीं एक्ट्रेस

By Editorji News Desk
Published on | Feb 11, 2024

रकुल के घर रौनक

रकुल प्रीत सिंह इस फरवरी के महीने में ही जैकी भगनानी के साथ शादी करने वाली है. अब दोनों शादी की तैयारी में जुट गए है.

Image Credit: Instagram

Your browser does not support HTML5 video.

फैमिली संग हुई स्पॉट

शादी की तैयारी के बीच रकुल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रकुल शादी के गिफ्ट्स पकड़े परिवार और दोस्तों संग नजर आई हैं.

Video Credit: Instagram

हुआ था अखंड पाठ

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस के घर पर अखंड पाठ समारोह हुआ था, जिसकी तस्वीरें खुद रकुल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

Image Credit: Instagram

गोवा में होगी शादी

यह कपल 21 फरवरी को गोवा में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है. खबर के अनुसार, जैकी और रकुल गोवा के zeroed में फेरे लेंगे.

Image Credit: Instagram

मुंबई में देंगे रिसेप्शन

रकुल और जैकी अपनी शादी के बाद मुंबई में ही 22 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं.

Image Credit: Instagram