रकुल प्रीत सिंह इस फरवरी के महीने में ही जैकी भगनानी के साथ शादी करने वाली है. अब दोनों शादी की तैयारी में जुट गए है.
Your browser does not support HTML5 video.
शादी की तैयारी के बीच रकुल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रकुल शादी के गिफ्ट्स पकड़े परिवार और दोस्तों संग नजर आई हैं.
कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस के घर पर अखंड पाठ समारोह हुआ था, जिसकी तस्वीरें खुद रकुल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
यह कपल 21 फरवरी को गोवा में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है. खबर के अनुसार, जैकी और रकुल गोवा के zeroed में फेरे लेंगे.
रकुल और जैकी अपनी शादी के बाद मुंबई में ही 22 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं.