ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. अब ऋतिक की अगली फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन ने फिल्म 'फाइटर' के बाद अब वॉर 2 की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी हैं.
सामने आई अपडेट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग फरवरी महीने से शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत मुंबई में होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मुंबई से शुरू होगी. इसके मेकर्स, अयान मुरखर्जी ने दो महीने पहले ही विदेश में भी शूटिंग की जगह का चयन कर लिया है.
रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक के पहले शूटिंग शेड्यूल की तैयारी के लिए शहर में एक सेट तैयार किया जा रहा है. 'वॉर 2' इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है
फिल्म'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.