विवेक ओबेरॉय ने जहां एक ओर अपनी सफलता के चरम स्तर को भी देखा है, तो वह अपनी असफलता के निचले स्तर से भी गुजरे हैं.
'मैं अपने 25 साल के बच्चे से मिलूं तो मैं उसे बताऊंगा कि जीवन के सफर में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन न तो सफलता और न ही असफलता बुरी होती है.'
'दोनों का आपके जीवन में कुछ न कुछ योगदान होता है. सफलता आपको आत्मविश्वास देती है और असफलता आपको सबक देती है, दोनों ही मूल्यवान हैं.'
'आपको हमेशा आगे बढ़ना चाहिए, कभी भी अतीत में नहीं रहना चाहिए, चाहे आप सफलता में हो या फिर विफलता के बारे में हो, निराश होना जीवन नहीं हैं.'
'एक गलती जिस पर मैंने काम किया होगा वह यह है कि हर किसी की सलाह लें लेकिन वही करें जो आपका दिल आपसे कहे और अपने मन की सुनें.'
विवेक ने 2002 में 26 साल की उम्र में 'कंपनी' से डेब्यू किया था. फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल और सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
विवेक ओबरॉय का ऐश्वर्या राय को लेकर सलमान खान से विवाद ने करियर को बर्बाद कर दिया था. एक्टर को इंडस्ट्री में फिल्में नहीं मिल रही थी.
विवेक ओबेरॉय को आखिरी बार हाल में ही रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.