विवेक ओबेरॉय ने युवाओं को किया मोटिवेट: न सफलता और न ही विफलता है बुरी

By Editorji News Desk
Published on | Feb 16, 2024

करियर में संघर्ष के मिसाल हैं विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने जहां एक ओर अपनी सफलता के चरम स्तर को भी देखा है, तो वह अपनी असफलता के निचले स्तर से भी गुजरे हैं.

Image Credit: Vivek Oberoi

न सफलता और न ही विफलता है बुरी -विवेक

'मैं अपने 25 साल के बच्चे से मिलूं तो मैं उसे बताऊंगा कि जीवन के सफर में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन न तो सफलता और न ही असफलता बुरी होती है.'

Image Credit: Vivek Oberoi

सफलता और विफलता सिखाती है जीना -विवेक

'दोनों का आपके जीवन में कुछ न कुछ योगदान होता है. सफलता आपको आत्मविश्वास देती है और असफलता आपको सबक देती है, दोनों ही मूल्यवान हैं.'

Image Credit: Vivek Oberoi

अतीत में नहीं रहना चाहिए -विवेक

'आपको हमेशा आगे बढ़ना चाहिए, कभी भी अतीत में नहीं रहना चाहिए, चाहे आप सफलता में हो या फिर विफलता के बारे में हो, निराश होना जीवन नहीं हैं.'

Image Credit: Vivek Oberoi

अपनी दिल की सुना करें -विवेक

'एक गलती जिस पर मैंने काम किया होगा वह यह है कि हर किसी की सलाह लें लेकिन वही करें जो आपका दिल आपसे कहे और अपने मन की सुनें.'

Image Credit: Vivek Oberoi

डेब्यू फिल्म ने दिलाया था फिल्मफेयर अवॉर्ड

विवेक ने 2002 में 26 साल की उम्र में 'कंपनी' से डेब्यू किया था. फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल और सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

Image Credit: Vivek Oberoi

सलमान खान से विवाद ने करियर किया तबाह

विवेक ओबरॉय का ऐश्वर्या राय को लेकर सलमान खान से विवाद ने करियर को बर्बाद कर दिया था. एक्टर को इंडस्ट्री में फिल्में नहीं मिल रही थी.

Image Credit: Vivek Oberoi

'इंडियन पुलिस फोर्स' में आए थे नजर

विवेक ओबेरॉय को आखिरी बार हाल में ही रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.

Image Credit: Vivek Oberoi