'12th फेल' के बाद विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में है.
सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई थी. अब मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान किया है.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि ये फिल्म अब 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
पहले ये फिल्म 3 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स कहना है कि उन्हें भारत में आचार संहिता के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना पर आधारित है.
कुछ वक्त पहले ही फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार रोल्स में दिखाया गया था