रश्मिका मंदिना और विजय देवराकोंडा के रिलेशनशिप में होने की खबरे हर ओर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
खबर हैं कि दोनों फरवरी के दूसरे हफ्ते में एक दूसरे से सगाई करने वाले हैं. हालांकि इस बारे में कपल ने चुप्पी साध रखी है.
एक्टर के परिवार के करीबी सूत्र ने न्यूज 18 तेलुगू को दिए इंटरव्यू में सगाई की जानकारी दी है. दोनों करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई करेंगे.
सूत्र ने ये भी बताया कि ये सगाई बहुत सादगी भरी और इंटीमेट सेरेमनी रहेगी. फिलहाल कहा होगी, इसकी जानकारी सामने नही आई है.
दोनों की सगाई की खबरे सामने आने के बाद रश्मिका और विजय दोनों के फैंस काफी खुश हैं और काफी एक्साइटेड हैं.
कई बार विजय और रश्मिका को एक दूसरे के साथ ड्रेस ट्विनिंग करते देखा गया है. साथ ही वेकेशन पर भी साथ जाते और आते देखा गया है.
एक बार 'एनिमल' के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर द्वारा रश्मिका को विजय के नाम से चिढ़ाते देखा गया है और तब विजय के नाम से रश्मिका ब्लश करती नजर आई थी.