Rashmika Mandanna संग जल्द सगाई करेंगे Vijay Deverakonda

By Editorji News Desk
Published on | Jan 08, 2024

इस साल करेंगे शादी?

रश्मिका मंदिना और विजय देवराकोंडा के रिलेशनशिप में होने की खबरे हर ओर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Image Credit: Instagram

जल्द करेंगे सगाई

खबर हैं कि दोनों फरवरी के दूसरे हफ्ते में एक दूसरे से सगाई करने वाले हैं. हालांकि इस बारे में कपल ने चुप्पी साध रखी है.

Image Credit: Instagram

लीक हुई खबर

एक्टर के परिवार के करीबी सूत्र ने न्यूज 18 तेलुगू को दिए इंटरव्यू में सगाई की जानकारी दी है. दोनों करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई करेंगे.

Image Credit: Instagram

होगी इंटीमेट सेरेमनी

सूत्र ने ये भी बताया कि ये सगाई बहुत सादगी भरी और इंटीमेट सेरेमनी रहेगी. फिलहाल कहा होगी, इसकी जानकारी सामने नही आई है.

Image Credit: Instagram

फैंस हुए खुश

दोनों की सगाई की खबरे सामने आने के बाद रश्मिका और विजय दोनों के फैंस काफी खुश हैं और काफी एक्साइटेड हैं.

Image Credit: Instagram

वेकेशन पर दिख चुके साथ

कई बार विजय और रश्मिका को एक दूसरे के साथ ड्रेस ट्विनिंग करते देखा गया है. साथ ही वेकेशन पर भी साथ जाते और आते देखा गया है.

Image Credit: Instagram

विजय के नाम पर ब्लश

एक बार 'एनिमल' के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर द्वारा रश्मिका को विजय के नाम से चिढ़ाते देखा गया है और तब विजय के नाम से रश्मिका ब्लश करती नजर आई थी.

Image Credit: Instagram