Vidya Balan Birthday: सिल्क से मंजुलिका तक इन किरदारो में डाल दी जान

By Editorji News Desk
Published on | Jan 01, 2024

परिणीता (Parineeta-2005)

प्रदीप सरकार की मूवी से विद्या ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उनके रोल की खूब तारीफ हुई.इसके लिए विद्या ने 60 से ज्यादा स्क्रीन टेस्ट दिए थे.

Image Credit: Instagram

लगे रहो मुन्नाभाई (Lage Raho Munna Bhai-2006)

इस फिल्म में विद्या ने चंचल RJ जाह्नवी की भूमिका निभाई. फिल्म को हर किसी ने बेहद पसंद किया था. साथ ही इसे ढेर सारे पुरस्कार भी मिले थे.

Image Credit: Instagram

भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa-2007)

विद्या बालन, अक्षय कुमार, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में विद्या का मंजुलिका वाला किरदार आज भी याद किया जाता है.

Image Credit: Instagram

इश्किया (Ishqiya-2010)

अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में विद्या बालन का सिडक्ट्रेस वाला अंदाज खूब लोकप्रिय हुआ था.

Image Credit: Instagram

द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture-2011)

एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन की बायोपिक 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या को उनके अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.

Image Credit: Instagram

कहानी (Kahaani-2012)

विद्या की बेहतरीन फिल्मों में शुमार इस फिल्म में विद्या ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई थी, जो अपने पति के कातिलों की खोज में है.

Image Credit: Instagram

तुम्हारी सुलु (Tumhari Sulu-2017)

फिल्म में एक हाउसवाइफ की भूमिका में विद्या बालन अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं.

Image Credit: Instagram

बेगम जान (Begum Jaan- 2017)

2017 में ही आई इस पीरियड फिल्म में विद्या ने एक कोठे की मालकिन की भूमिका निभाई थी. यह बंगाली फिल्म राजकहिनी का आधिकारिक रीमेक थी.

Image Credit: Instagram

शेरनी (Sherni-2021 )

प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एक आदमखोर शेरनी को बचाने की मुहिम पर आधारित थी. विद्या ने फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल निभाया था.

Image Credit: Instagram

जलसा (Jalsa-2022)

प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई जलसा एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है. जिसमें विद्या बालन और शेफाली शाह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

Image Credit: Instagram