एक्टर विक्की कौशल अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
साल 2015 में आई मसान विक्की कौशल की बतौर एक्टर पहली फिल्म थी. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा और संजय मिश्रा भी अहम रोल में नजर आए थे.
साल 2019 में आई ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. जिसने सबके होश उड़ा दिए थे.आदित्य धर की इस फिल्म से विक्की घर-घर में मशहूर हो गए.
आलिया भट्ट के साथ फिल्म में विक्की ने पाकिस्तानी सेना अधिकारी इकबाल सैयद का किरदार निभाया था. फिल्म में शानदार अभिनय से विक्की छा गए.
साल 2018 में आई फिल्म 'संजू' में रणबीर सिंह लीड एक्टर थे लेकिन विक्की कौशल ने उनके बेस्ट फ्रेंड का बहुत ही बेहतरीन काम किया.
इस फिल्म में विक्की ने अपने रोल से ये साबित कर दिया कि उन्हें कोई भी किरदार दिया जाए वह उसको दिल से और पूरी ईमानदारी से करते हैं
शूजीत सरकार की सरदार उधम में विक्की कौशल ने जैसे जान फूंक दी थी. विक्की ने एक क्रांतिकारी की भूमिका बड़े ही गौरव के साथ निभाई.
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ज्यादा चर्चा में भले न रही हो लेकिन इसमें उन्होंने अपनी अदाकारी से सबको हैरान कर दिया था.