Vicky Kaushal Birthday: 'मसान' से 'सैम बहादुर' तक विक्की के दमदार रोल

By Editorji News Desk
Published on | May 16, 2024

हैप्पी बर्थडे विक्की

एक्टर विक्की कौशल अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर को खूब बधाइयां दे रहे हैं.

Image Credit: imdb

मसान

साल 2015 में आई मसान विक्की कौशल की बतौर एक्टर पहली फिल्म थी. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा और संजय मिश्रा भी अहम रोल में नजर आए थे.

Image Credit: imdb

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

साल 2019 में आई ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. जिसने सबके होश उड़ा दिए थे.आदित्य धर की इस फिल्म से विक्की घर-घर में मशहूर हो गए.

Image Credit: imdb

राजी

आलिया भट्ट के साथ फिल्म में विक्की ने पाकिस्तानी सेना अधिकारी इकबाल सैयद का किरदार निभाया था. फिल्म में शानदार अभिनय से विक्की छा गए.

Image Credit: imdb

संजू

साल 2018 में आई फिल्म 'संजू' में रणबीर सिंह लीड एक्टर थे लेकिन विक्की कौशल ने उनके बेस्ट फ्रेंड का बहुत ही बेहतरीन काम किया.

Image Credit: imdb

मनमर्जियां

इस फिल्म में विक्की ने अपने रोल से ये साबित कर दिया कि उन्हें कोई भी किरदार दिया जाए वह उसको दिल से और पूरी ईमानदारी से करते हैं

Image Credit: imdb

सरदार उधम

शूजीत सरकार की सरदार उधम में विक्की कौशल ने जैसे जान फूंक दी थी. विक्की ने एक क्रांतिकारी की भूमिका बड़े ही गौरव के साथ निभाई.

Image Credit: IMDb

सैम बहादुर

विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ज्यादा चर्चा में भले न रही हो लेकिन इसमें उन्होंने अपनी अदाकारी से सबको हैरान कर दिया था.

Image Credit: IMDb