'बिग बॉस 17' में महज एक दिन के लिए गई विक्की की मां ने शो से बाहर आने पर अंकिता के खिलाफ कई बातें कही थी. जिससे दर्शक समेत कई सेलेब्स भी नाराज हुए थे.
विक्की की मां ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम विक्की और अंकिता की शादी के खिलाफ थें. जिसके बाद उनका यह बयान एक सनसनी बन गया था.
अब विक्की ने अपनी मां का बचाव करते हुए कहा है कि - मॉम लोग का जो अपना इमोशन होता है वो अलग ही होता है.
उन्होंने आगे कहा - इसके यह मतलब नहीं है कि उनके कहे हुए शब्द सही थे. लेकिन बात सिर्फ इतनी है कि वो एक इमोशन था.'
विक्की का कहना है कि, 'वह एक ऐसी सिचुएशन थी जहां वो हमसे कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. वो देख तो रहे हैं पर कम्युनिकेट नहीं कर पा रहे थें.'