मां के विवादित बयानों पर बोले विक्की जैन

By Editorji News Desk
Published on | Feb 02, 2024

सेलेब्स हुए थे नाराज

'बिग बॉस 17' में महज एक दिन के लिए गई विक्की की मां ने शो से बाहर आने पर अंकिता के खिलाफ कई बातें कही थी. जिससे दर्शक समेत कई सेलेब्स भी नाराज हुए थे.

Image Credit: Instagram

एक बयान से मची थी सनसनी

विक्की की मां ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम विक्की और अंकिता की शादी के खिलाफ थें. जिसके बाद उनका यह बयान एक सनसनी बन गया था.

Image Credit: Instagram

अलग ही होता है इमोशन

अब विक्की ने अपनी मां का बचाव करते हुए कहा है कि - मॉम लोग का जो अपना इमोशन होता है वो अलग ही होता है.

Image Credit: Instagram

सही शब्द नहीं थें

उन्होंने आगे कहा - इसके यह मतलब नहीं है कि उनके कहे हुए शब्द सही थे. लेकिन बात सिर्फ इतनी है कि वो एक इमोशन था.'

Image Credit: Instagram

वह कम्युनिकेट कर पा रहे थें

विक्की का कहना है कि, 'वह एक ऐसी सिचुएशन थी जहां वो हमसे कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. वो देख तो रहे हैं पर कम्युनिकेट नहीं कर पा रहे थें.'

Image Credit: Instagram