Udaipur Wedding: इन बॉलीवुड कपल्स ने भी उदयपुर में की थी शादी

By Editorji News Desk
Published on | Jan 08, 2024

रवीना टंडन और अनिल थडानी

रवीना टंडन ने 2004 में उदयपुर मे जग मंदिर पैलेस में शादी की थी. बिजनेसमैन अनिल थडानी के साथ 7 फेरे लेने के लिए रवीना 100 साल पुरानी डोली में बैठकर आईं

Image Credit: Instagram

श्रेया सरन और आंद्रेई कोशेव

'दृश्यम' फेम ए्क्ट्रेस श्रेया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई के साथ उदयपुर के देवगढ़ महल में सात फेरे लिए थे.

Image Credit: Instagram

नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय

2007 में एक्टर नील नितिन मुकेश ने रुकमणि सहाय के साथ उदयपुर के रैडिसन ब्लू पैलेस में शाही शादी की थी.

Image Credit: Instagram

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी. चौहानों द्वारा निर्मित ये महल 700 साल पुराना है.

Image Credit: Instagram

कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान के जैसेलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. ये शादी काफी भव्य शादी थी.

Image Credit: Instagram

परिणीति चोपड़ा -राघव चड्ढा

परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा ने 24 सिंतबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी की थी.

Image Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

प्रियंका और हॉलीवुड स्टार निक ने राजस्थान के उम्मैद भवन पैलेस में शादी की थी. उनकी शादी 2028 में साल की फेमस शादियों में से एक थी.

Image Credit: Instagram

आयरा खान और नुपुर शिखरे करेंगे शादी

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे उयदपुर के ताज अरावली होटल में शाही अंदाज में शादी करने वाली हैं. कपल 8 जनवरी को शादी करेगा.

Image Credit: Instagram