रवीना टंडन ने 2004 में उदयपुर मे जग मंदिर पैलेस में शादी की थी. बिजनेसमैन अनिल थडानी के साथ 7 फेरे लेने के लिए रवीना 100 साल पुरानी डोली में बैठकर आईं
'दृश्यम' फेम ए्क्ट्रेस श्रेया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई के साथ उदयपुर के देवगढ़ महल में सात फेरे लिए थे.
2007 में एक्टर नील नितिन मुकेश ने रुकमणि सहाय के साथ उदयपुर के रैडिसन ब्लू पैलेस में शाही शादी की थी.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी. चौहानों द्वारा निर्मित ये महल 700 साल पुराना है.
कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान के जैसेलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. ये शादी काफी भव्य शादी थी.
परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा ने 24 सिंतबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी की थी.
प्रियंका और हॉलीवुड स्टार निक ने राजस्थान के उम्मैद भवन पैलेस में शादी की थी. उनकी शादी 2028 में साल की फेमस शादियों में से एक थी.
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे उयदपुर के ताज अरावली होटल में शाही अंदाज में शादी करने वाली हैं. कपल 8 जनवरी को शादी करेगा.