स्टार प्लस का शो 'अनुपमा' टीआरपी की लड़ाई में पहले नंबर पर है. शो में आए नए बदलाव को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का उल्टा चश्मा दूसरे नंबर पर है. आज भी लोग इस शो का भरपूर आनंद ले रहे हैं.
'गुम है किसी के प्यार में'और शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरे नंबर पर आ गया है.
'कुंडली भाग्य' और 'परिणीति' साथ में 5वें स्थान पर है.
बिग बॉस 17 इस हफ्ते 7वें स्थान पर आ गया है, जबकि इसकी अचेछी टीआरपी होनी चाहिए थी.
'श्रीमद रामायण' इस हफ्ते 8वें नंबर पर आ गया है.
'भाग्य लक्ष्मी' इस बार डामाडोल रहा और 9वें स्थान पर आ गया है.
'इंडियन आइडल' भी इस हप्ते की टॉप -10 लिस्ट में हैं. आखिर स्थान लेकर आया है.