अनुपमा को इस बार कड़ी टक्कर मिली है और हो सकता है अगली ये सीरियल दूसरे नंबर पर आ जाए. इस बार शो 2.3 रेटिंग के साथ मुश्किल से पहले नंबर पर टिक पाया है.
ये शो अनुपमा की गद्दी छिनने के लिए तैयार है. इस बार इस शो की और अनुपमा की रेटिंग बराबर है. बार्क ने में 2.3 रेटिंग के साथ इसको दूसरी रैंक दी है.
इस शो ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को भयंकर मात दी है और अब इसने तीसरे नंबर की गद्दी फिक्स कर ली है.इस हफ्ते शो को 2.1 रेटिंग मिली है.
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस सीरियल की रेटिंग 1.9 पर आकर अटक गई है. इस शो की नई कास्ट कुछ खास प्रभावित नही कर पा रही है.
कलर्स के इस पॉपुलर सीरियल की रेटिंग में लगातार बढोतरी हो रही है. इस हफ्ते शो ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. शिव शक्ति को बार्क ने 1.6 की रेटिंग दी है.
इस शो की टीआरपी में अब थोड़ा सुधार हुआ है. शो 1.5 रेटिंग के साथ 6वीं पोजिशन पर बना हुआ है.
स्टार प्लस के शो इमली में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ये शो इस बार 1.5 रेटिंग के साथ 7वीं पोजिशन पर आ गया है.
स्टार प्लस के इस शो की टीआरपी गिरती जा रही हैं. टॉप 5 से अब ये शो 1.5 रेटिंग के साथ 8वीं रैंक पर आ गया है.
कंवर ढिल्लों का शो टॉप 10 की लिस्ट में बना हुआ है. इस शो को 1.5 रेटिंग के साथ 9वीं रैंक मिली है.
दीपिका सिंह स्टारर सीरियल मंगल लक्ष्मी की टीआरपी धीरे-धीरे अब ठीक हो रही है.आखिरकार ये सीरियल 1.5 रेटिंग के साथ टॉर 10 की लिस्ट में आ गया है.